India Vs Sri Lanka 2nd Test : R Ashwini takes revenge from Shanaka | वनइंडिया हिंदी

2017-11-27 13

Ravindra Jadeja and R Ashwin have put India on cusp of a thrashing win over Sri Lanka on the fourth day of the second Test in Nagpur. India need two wickets to inflict an innings defeat on Lankans. Ravindra Jadeja and R Ashwin have put India on cusp of a thrashing win over Sri Lanka on the fourth day of the second Test in Nagpur. India need two wickets to inflict an innings defeat on Lankans.

लंकन बल्लेबाज़ शनाका ने आते ही बड़े-बड़े शॉट खेलने शुरू कर दिए। उन्होंने अश्विन के एक ओवर में दो छक्के और एक चौका भी जमा दिया, लेकिन दोबारा बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वो राहुल को कैच दे बैठे और भारत को मिला छठा विकेट। पहली पारी में भारत की तरफ से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पांचवां दोहरा शतक ठोका तो रोहित शर्मा ने 4 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी जमाई। इन दोनों से पहले पुजारा और मुरली विजय ने भी दमदार शतक ठोके थे। इन सभी बल्लेबाजों के दम परर भारतीय टीम ने पहली पारी में 6 विकेट पर 610 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी |